
जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ यात्रा की अवधि में कटौती के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद श्री अमरनाथ और बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा न्यास ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यास ने राज्यपाल से यात्रा अवधि दो माह करने का आग्रह किया है। ज्ञापन में एक लाख लोगों के हस्ताक्षर हैं। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उनके प्रमुख सचिव को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि यात्रा में कटौती नहीं की जानी चाहिए। यात्रा पारंपरिक तौर पर ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ही शुरू होती है, लेकिन इस बार पंद्रह दिन देरी से शुरू की जा रही है। 29जून से शुरू हो रही यात्रा डेढ महीने की रह गई है।