
सबसे ताकतवर देशों की ताजा सूची में भारत का शुमार अमेरिका और चीन के बाद तीसरे सबसे शक्तिशाली देश के रूप में किया गया है। यह संभावना भी जाहिर की गई है कि उसका दबदबा वर्ष 2025 तक और बढ़ेगा।
नेशनल इंटेलीजेंस निदेशक कार्यालय की नेशनल इंटेलीजेंस काउंसिल तथा यूरोपीय संघ के इंस्टीट्यूट फार सिक्योरिटी स्टडीज [ईयूआईएसएस] ने 'ग्लोबल गवर्नेंस 2025' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है। अंतरराष्ट्रीय फ्यूचर्स माडल के मुताबिक वर्ष 2025 तक अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान तथा रूस की ताकत घटेगी, जबकि चीन, भारत तथा ब्राजील और शक्तिशाली हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment